नडाल को भी विवादास्पद कानून पर आपत्ति

बुधवार, 11 नवंबर 2009 (09:06 IST)
दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने भी विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी के उस विवादास्पद कानून पर आपत्ति जताई है, जिसके तहत खिलाड़ियों को खेलों के इतर भी अपने कार्यक्रम की जानकारी देना जरूरी है।

ND
FILE
नडाल ने कहा कि मैं चाहता हूँ कि खेल पूरी तरह डोपिंग से मुक्त हो लेकिन जिस तरह इस पर नियंत्रण किया जा रहा है मेरी दृष्टि में वह ठीक नहीं है। किसी भी खिलाड़ी को अपने हर दिन के कार्यक्रम की जानकारी देना संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस नियम में बदलाव होना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी से उसके जीवन के हरेक पल की जानकारी माँगना मेरी नजर में उस पर ज्यादती है। इस मामले में मैं हमेशा खिलाड़ियों के पक्ष में रहूँगा और उनका बचाव करूँगा।

नडाल ने कहा कि मुझे लगता है कि टेनिस पूरी तरह डोपिंग के राक्षस से मुक्त है। मुझे अपने साथी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। मेरा मानना है कि वे पूरी तरह पाक-साफ हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें