विश्व के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की ट्रॉफी मिली। उन्हें सोमवार से शुरू हुए मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट से पहले आयोजित एक रंगारंग समारोह में यह ट्रॉफी प्रदान की गई।
नडाल ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन करते हुए 237 सप्ताह तक नंबर वन रहे स्विट्जरलैंड के रॉजर फेडरर को हटाकर उनकी कुर्सी पर कब्जा किया था।
यही नहीं, स्पेन के इस खिलाड़ी ने बीजिंग ओलिम्पिक में भी स्वर्णिम सफलता हासिल की थी।