नालबैंडियन को स्वदेश में पहला खिताब

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (16:01 IST)
शीर्ष वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के डेविड नालबैंडियन ने हमवतन जोस अकासूसो को एक संघर्षपूर्ण मैच में हराकर ब्यूनस आयर्स ओपन टेनिस टूर्नांमेंट जीत लिया है। स्वदेश में उनका यह पहला खिताब है।

नालबैंडियन ने यहाँ खेले गए मैच में अकासूसो को 3-6, 7-6, 6-4 से हराकर करियर का अपना आठवाँ खिताब जीत लिया, लेकिन गैर वरीय अकासूसो को हराने के लिए उन्हें दो घंटे 43 मिनट तक जूझना पड़ा।

नालबैंडियन को पहले सेट में कुछ गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और वह सेट 3-6 से हार गए। अकाकूसो दूसरे सेट को भी टाईब्रेक में ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन यहाँ नालबैंडियन अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए बाजी मार ले गए।

मैच के बाद नालबैंडियन ने कहा कि स्वदेश में पहली बार जीतना मेरे लिए विशेष है। शुरूआत में मैंने कुछ गलतियाँ की, लेकिन दूसरा सेट जीतकर मैंने मैच पर पकड़ बना ली। इस जीत से मैं खुश हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें