भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज 75 हजार डॉलर के एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुँच गए हैं।
जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे अमृतराज ने गुरुवार को यहाँ दूसरे राउंड में अमेरिका के वाइल्ड कार्ड प्रवेशी फिलिप सिमोंड्स को सीधे सेटों में 6-4 और 6-2 से शिकस्त दी, लेकिन युगल में उनकी चुनौती खत्म हो चुकी है।
प्रकाश और उनके अमेरिकी जोड़ीदार लेस्टर कुक की क्वार्टर फाइनल में नोम ओकुन और आमीर वेनट्राब की इजरायली जोड़ी से 7-6, 4-6 और 4-10 से हार गए।