फेडरर अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में

मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (16:15 IST)
पांच बार के चैम्पियन रोजर फेडरर ने कोलंबिया के सेंटियागो गिराल्डो के खिलाफ सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 की जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

रिकॉर्ड 11 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले फेडरर की यह ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में 224वीं जीत थी और वह ओपन युग में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वालों की सूची में आंद्रे अगासी के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। जिमी कानर्स 233 जीत के साथ सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं।

स्विट्जरलैंड का यह खिलाड़ी हालांकि पहले दौर में मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया और उसने तीन बार अपनी सर्विस गंवाई और 35 सहज गलतियां भी की।

फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे जीता। जीत के बहुत शानदार होने की जरूरत नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी पहले दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है।’

स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी ने दूसरे दौर में जगह बनाने के लिए एक घंटे और 16 मिनट का समय लिया। वह अगले दौर में इसराइल के डुडी सेला से भिड़ेंगे जिन्होंने ब्राजील के थॉमस बेलुची को 4-6, 2-6, 6-4, 6-3, 6-0 से हराया।

अमेरिका के शीर्ष खिलाड़ी मार्डी फिश ने भी जर्मनी के टोबियास काम्के के खिलाफ 6-2, 6-2, 6-1 की आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई। अन्य मुकाबलों में 27वें वरीय क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने अमेरिका के 19 वर्षीय रेयान हैरिसन को 6-2, 7-5, 7-6 से हराकर बाहर कर दिया जबकि नौवें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच ने फ्रांस के क्वालीफायर रोमाइन जोआन को 6-2, 7-6, 6-1 से हराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें