डेविस कप कोच नंदनबल ने सोमवार को अपने को उस विवाद से अलग रखा, जिसमें टेनिस खिलाडियों ने बगावत के सुर अपनाते हुए लिएंडर पेस की कप्तानी में खेलने से इनकार कर दिया है।
बल ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने कुछ लिखा है। मैं नहीं जानता कि उन्होंने क्या कहा है। मैं इससे अलग रहना चाहता हूँ। यह खिलाड़ियों के बीच का मामला है। लेकिन बल चाहते है कि यह विवाद जल्दी से जल्दी सुलझ जाए। उन्होंने कहा कि इस विवाद को जल्दी से जल्दी सुलझाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि डेविस कप खिलाड़ी महेश भूपति, प्रकाश अमृतराज, रोहन बोपन्ना और करण रस्तोगी ने बागी तेवर अपनाते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) को पत्र लिखकर कहा है कि वे पेस की कप्तानी में डेविस कप में नहीं खेलना चाहते क्योंकि पेस के नेतृत्व में उनका विश्वास समाप्त हो चुका है।
एआईटीए के महासचिव अनिल खन्ना ने कहा है कि वे इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और इस बारे में अन्तिम फैसला अप्रैल में डेविस कप में जापान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले ही कर लिया जाएगा।