बोपन्ना- कुरैशी को चौथा खिताब

सोमवार, 20 अगस्त 2007 (16:43 IST)
भारत के रोहन बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार आयसम उल हक कुरैशी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए न्यूयॉर्क के ब्रांक्स में चल रहे 50 हजार डॉलर इनामी एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस जोड़ी का यह लगातार चौथा खिताब है।

चौथे वरीयता प्राप्त बोपन्ना और आयसम की जोड़ी ने इस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता के फाइनल में अलबर्टो फ्रांसिस और फिलिप किंग को 6-3, 2-6, 10-5 से शिकस्त दी।

दोनों ने इससे पहले यूरोप में लगातार तीन युगल खिताब जीते थे। बोपन्ना और कुरैशी को यहाँ खिताब जीतने पर 3100 डॉलर की इनामी राशि के अलावा 55 अंक भी मिले।

वेबदुनिया पर पढ़ें