महेश भूपति और बोपन्ना क्वार्टर फाइनल में

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (19:49 IST)
FILE
दुबई। भारत के दिग्गज युगल खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ दुबई चैम्पियनशिप टेनिस टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

बोपन्ना और अमेरिका के राजीव राम ने प्री क्वार्टर फाइनल में बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी और हॉलैंड के जीन जूलियन रोजर की दूसरी सीड जोड़ी को 6-4, 6-4 से शिकस्त देते हुए अंतिम आठ का टिकट कटाया।

भूपति ने फ्रांस के माइकल लोड्रा के साथ मिलकर यांको टिप्सारेविच और विक्टर त्रोइकी की सर्बियाई जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल की राह पकड़ी।

बोपन्ना और राजीव का क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के विक्टर हनेस्कू और चेक गणराज्य के लुकास रोसोल से मुकाबला होगा जबकि भूपति और राजीव के समक्ष मारिश्ज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन मत्कोवस्की की चौथी सीड पोलिश जोड़ी की चुनौती होगी।

इससे पहले एकल में भारत के सोमदेव देववर्मन को दूसरे दौर में पूर्व यूएस ओपन चैम्पियन अर्जेन्टीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के हाथों लगातार सेटो में 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें