वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले अमेरिका के मार्डी फिश ने सातवीं वरीयता प्राप्त इटली के फिलिपो वोलेंड्री को सोमवार को यहाँ 6-7, 7-5, 6-0 से हराकर न्यू हैवेन टेनिस चैम्पियनशिप के तीसरे राउंड में जगह बना ली।
फिश ने फरवरी के बाद पहली बार लगातार दो मैच जीते हैं। उन्होंने संघर्षपूर्ण मुकाबले में जबर्दस्त आक्रामकता दिखाते हुए पूरे 18 एस सर्व किए।
इस बीच दूसरी वरीयता प्राप्त टॉमी रोब्रेडो ने फ्रांस के मार्क गिक्वेल को 6-4, 6-4 से हराया। अमेरिका के विंस स्पेडिया ने रूस के एवगेनी कोरोलेव पर 6-2, 5-7, 7-5 से जीत दर्ज की।
छठी वरीयता प्राप्त फिनलैंड के जार्को नेमिनेन को स्पेन के फेलिसियानो लोपेज पर 3-6, 6-2, 7-6 से जीत दर्ज करने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।