लिवरपूल तथा चेल्सी ने रियाल मैड्रिड और जुवेंटस को बाहर का रास्ता दिखाकर चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
लिवरपूल ने एनफील्ड में खेले गए मैच में नौ बार के चैंपियन रियाल मैड्रिड को 4-0 से हराया। इस तरह से लिवरपूल ने अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ दोनों चरण का मुकाबला 5-0 से अपने नाम किया। उसने बर्नाबेउ में खेले गए शुरुआती मैच में रियाल को 1-0 से हराया था।
लिवपूरल की तरफ से स्टीवन गेर्राड ने दो जबकि फर्नांडो टोरेस और आंद्रिया डोसेना ने एक-एक गोल किए। उधर चेल्सी ने दो बार वापसी करके जुवेंटस को 2-2 से बराबरी पर रोका।
उसने जुवेंटस से पहला मैच 1-0 से जीता था और इस तरह से दोनों टीमों के बीच चले मुकाबले को 3-2 से अपने नाम करके अंतिम आठ में जगह बनाई।