शारापोवा क्वार्टर फाइनल में परास्त

शुक्रवार, 22 मई 2009 (18:02 IST)
लगभग नौ महीने बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहीं पूर्व विश्व नंबर एक मारिया शारापोवा का अभियान यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको ने 6-2, 6-2 से हराकर वारसा ओपन के क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त कर दिया।

रूस की 22 वर्षीय खिलाड़ी शारापोवा के लिए बोंदारेंको का सामना करना काफी मुश्किल रहा और वह पूरे मैच में सिर्फ चार गेम ही जीत पाईं। आठवीं वरीयता प्राप्त बोंदारेंको ने शुरू से ही मैच पर पकड़ बना ली और उसे अंत तक कायम रखा।

लेकिन इस हार ने शारापोवा को हतोत्साहित नहीं किया है। उन्होंने बाद में कहा कि वह इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और फ्रेंच ओपन में वह शिरकत करने के लिए तैयार हैं।

हालाँकि जब फ्रेंच ओपन में उनकी संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कै रियर के मौजूदा दौर में वह उम्मीदें नहीं बाँध सकती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें