साइना सिंगापुर ओपन के दूसरे दौर में

बुधवार, 10 जून 2009 (16:33 IST)
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने स्लोवेनिया के माजा टर्डी को हराकर सिंगापुर में चल रही ओपन सुपर सिरीज के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

छठी वरीयता प्राप्त साइना ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए महिला एकल के 50 मिनट तक चले मुकाबले में 18-21, 21-11, 21-16 से जीत दर्ज की। भारत की एक अन्य खिलाड़ी आदिति को हालांकि पहले ही दौर में हार का सामना करना पडा। उन्हें हालैंड की जुडिथ मेलेनदिज्किस ने 14-21, 19-21 से हराया।

भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और वी दिजु को भी पराजय झेलनी पड़ी। भारतीय जोड़ी को छठी वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी झोंगबो झी और यावेन झांग ने केवल 23 मिनट में 13-21 14-21 से पराजित किया।

साइना ने कहा कि यह एक कठिन मैच था। वह (माजा) एक मजबूत खिलाड़ी हैं। वह सिंगापुर की स्थिति को बेहतर समझती हैं जबकि मुझे अभ्यस्त होने में थोड़ा समय लगा। पहले गेम में मेरा खेल अच्छा नहीं रहा।

20 वर्षीय हैदराबादी का अगले दौर में इंडोनेशिया की अद्रियांति फिरदासरी से मुकाबला होगा। फिरदासरी ने पहले दौर में क्वालीफायर कोरिया की मून ही किम 23-21, 21-15 से हराया।

साइना ने कहा कि मै पहले भी फिरदासरी के खिलाफ खेल चुकी हूँ। वह बहुत अच्छी खिलाड़ी हैं। अभी तक हम दोनों एक-एक मैच जीत चुके है। मैंने उसे पिछले साल यहाँ हराया था जबकि उसने मुझे कोरिया में हराया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें