सानिया एगोन इंटरनेशनल में हारी

बुधवार, 17 जून 2009 (23:05 IST)
सानिया मिर्जा एगोन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के युगल में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई।

सानिया और ताइपै की उनकी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग को पहले दौर के मैच में सामंता स्टोसुर और रेने स्टब्स की चौथी वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से 5-7, 4-6 से पराजय झेलनी पड़ी।

सानिया इससे पहले कूल्हे की चोट के कारण एकल स्पर्धा से हट गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें