सानिया एशिया की नंबर वन खिलाड़ी

सोमवार, 28 जनवरी 2008 (17:06 IST)
भारतीय की सुपर स्टार सानिया मिर्जा महिला टेनिस संघ की जारी ताजा रैंकिंग में तीन पायदानों की तरक्की लेकर 29वें नंबर पर पहुँचने के साथ ही एशिया की नंबर एक एकल खिलाड़ी भी बन गईं हैं।

पिछले साल चोटों से परेशान रही सानिया विवादों से घिरी रहने के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड तक पहुँचीं, जिसमें उन्हें वीनस विलियम्स के हाथों शिकस्त मिली।

साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सानिया विश्व रैंकिंग में 32 वें से 29 वें नंबर तक पहुँच गईं, लेकिन वह अब भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 27वें नंबर से दो पायदान नीचे हैं। रैंकिंग में एशिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की ली ना को 32वाँ स्थान हासिल है।

सानिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में ऑस्ट्रेलिया की एलिसिया मोलिक के साथ मिलकर महिला युगल के क्वार्टर फाइनल तक पहुँचने में कामयाब रही थीं, मगर युगल रैंकिंग में उन्हें पाँच पायदानों का नुकसान उठाना पड़ा और वह 18वें से 23 वें नंबर पर फिसल गईं।

इस बीच भारत के महेश भूपति पुरुषों की युगल रैंकिंग में दो पायदानों की तरक्की के साथ 21वें से 19वें नंबर पर पहुँच गए। वह बहामा के मार्क नोल्स के साथ मिल कर मेलबोर्न पार्क में सेमीफाइनल तक पहुँचने में कामयाब रहे थे।

लेकिन पुरुष युगल के तीसरे राउंड से ही बाहर हुए लिएंडर पेस दो पायदान उतर गए। फिर भी वह अपने पूर्व जोडीदार भूपति से चार पायदान ऊपर 15वें नंबर पर हैं।

इस बीच अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनाकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे रोहन बोपन्ना ने 12 पायदानों की जबर्दस्त छलाँग लगाई। वह युगल रैंकिंग में 68वें से अब 56वें नंबर पर पहुँच गए हैं।

पुरुषों की एकल रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पराजित होने के बावजूद स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर पहले और स्पेन के राफेल नडाल दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। खिताब विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा है।

महिलाओं में बेल्जियम की जस्टिन हेनिन सेमीफाइनल में हारने के बावजूद चोटी पर बनी हुई हैं। सर्बिया की एना इवानोविच और रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा अपने स्थान बदलते हुए क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें