हिन्दुस्तान के लिए धड़कता है खली का दिल

बुधवार, 11 नवंबर 2009 (00:05 IST)
रेसलिंग की दुनिया में तहलका मचा देने वाले महाबली खली उर्फ दलीप सिंह राणा ने अपने दिल के राज खोलते हुए कहा कि उनका दिल सिर्फ हिन्दुस्तान के लिए धड़कता है। उन्हें हिन्दुस्तान से बेइन्तहा मोहब्बत है और उन्हें हिन्दुस्तानी होने पर गर्व है।

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में द ग्रेट खली के नाम से प्रसिद्ध खली ने इस्पात मंत्री वीरभद्रसिंह से मुलाकात करने के बाद कहा कि आप विदेश में डॉलर तो कमा सकते हैं लेकिन सम्मान नही। अपने देश में आपको जितना सम्मान मिल सकता है वह कहीं और नहीं मिल सकता।

खली ने कहा कि मैं बेशक दस वर्षो से अमेर‍िका में रह रहा हूँ लेकिन हिन्दुस्तान के लिए मेरा प्यार कभी कम नहीं हुआ है। मुझे अपने देश से बेइन्तहा मोहब्बत है और मै अपने देश में लौटना चाहता हूँ।

दो सप्ताह के लिए भारत आए 37 वर्षीय खली ने कहा कि आप जिस तरह नौकरी के लिए बाहर जाते हैं उसी तरह मैं भी रोजी कमान के लिए अमेर‍िका गया था लेकिन मैं हिन्दुस्तान लौटना चाहता हूँ और जल्दी लौटूगाँ।

खली ने कहा कि बहुत लोग जो विदेश जाते हैं चाहे वे नौकरी के लिए हो या किसी और काम के लिए वे अपने देश वापस लौटना नहीं चाहते हैं। लेकिन मेरी ऐसे लोगों को सलाह दी है कि वे अपने देश लौटे क्योंकि अपने देश जैसा प्यार उन्हें कहीं और नहीं मिल सकता

डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया के महाबली खली का फिलहाल राजनीति में उतरने का कोई इरादा नहीं है और वे अपना ध्यान सिर्फ खेल पर लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मेरा राजनीति से कोई वास्ता नहीं है और जब इच्छा करेगी तो आपको जरूर बताऊँगा।

फिल्मों में उतरने के बारे में पूछने पर खली ने कहा कि मैरे पास कई प्रोजेक्ट हैं, कई स्क्रिप्ट है। लेकिन मुझे फिलहाल फिल्मों में काम करने के लिए मना किया गया है।

खली ने कहा कि यह एक मनोरंजक खेल है और बच्चे इसका पूरा मजा लेते हैं। वे यह नहीं देखते कि लड़ने वाला उनके देश का है या हिन्दुस्तानी। बच्चे मुझे काफी पसंद करते हैं और यह देखकर काफी अच्छा लगता है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें