आकांक्षा सिंह ने की सगाई

धारावाहिक ‘ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा’ की मेघा तो याद है ना। जी हां वहीं नन्ही की मम्मी। आकांक्षा सिहं इन दिनों फूली नहीं समा रही हैं आखिर बात भी तो कुछ ऐसी है।

आपकी प्यारी मेघा ने जयपुर के कुणाल सेन के साथ सगाई कर ली हैं। कुणाल पेशे से एक मार्केटिंग प्रोफेशनल है। अपने छह सालों के लंबे रिश्ते को कुणाल और आकांक्षा ने अब सगाई करके जिंदगीभर साथ रहने का फैसला किया है।

इस बारे में आकांक्षा का कहना है कि मैं आज बहुत ही खुश हूं कि जिससे मैने प्यार किया आज वो मेरा जीवनसाथी बनने जा रहा है। अपनी शादी के बारे में उन्होंने कहा कि सगाई तो हो चुकी है शादी भी जल्द ही हो जाएगी। फिलहाल अभी कुछ तय नहीं हुआ है।

आकांक्षा की सगाई में उनके को-एक्टर कुणाल (मोहन) तो अपनी शूटिंग के कारण नहीं आ पाए परंतु धारावाहिक के प्रोड्यूसर सुधीर शर्मा जरूर पहुंचे।

वेबदुनिया पर पढ़ें