आवेश के बुखार से टीम इंडिया में सिलेक्शन का संकट, दल में हैं सिर्फ 3 पेसर

रविवार, 4 सितम्बर 2022 (14:30 IST)
आवेश खान के वायरल फीवर होने की खबर से शनिवार को ही भारतीय टीम में सिलेक्शन के संकट में डाल दिया था। हालांकि आवेश खान अब तक एशिया कप में भारत की कमजोर कड़ी रहे हैं।

पिछले रविवार को पाक के खिलाफ खेले गए मैच में आवेश खान इतने बेअसर थे कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे 4 ओवर की जगह 2 ओवर ही करवाए। उन्होंने 19 रन दिए और फकर जमान का विकेट लिया।

इसके बाद हॉंंगकॉंग के मैच में तो उनकी जमकर पिटाई हुई। 4 ओवर में उऩ्होंने 53 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

प्रदर्शन के बावजूद भी अगर उनके अनफिट रहने परे टीम इंडिया चिंता में है तो उसका कारण यह है कि टीम कुल 3 तेज गेंदबाज दुबई लेकर गई थी। अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान।

वह तो भला हो हार्दिक पांड्या का, जिन्होंने अब तक 1 विकल्प टीम इंडिया के लिए खुला रखा है। अगर आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में नहीं खेलते हैं तो हो सकता है रविचंद्रन अश्विन को मौका मिले।

वैसे तो टीम में दीपक चाहर भी है लेकिन वह स्टैंड बाय खिलाड़ी है। लेकिन यह स्थिति खतरे से खाली नहीं है। अगर हार्दिक का दिन गेंद से अच्छा नहीं है तो सिर्फ दो तेज गेंदबाजों से भारत को काम चलाना पड़ सकता है। कम से कम पाक के खिलाफ तो यह बात कही जा सकती है।

India picking only 3 seamers for a tournament in Dubai in August-September was a always a tricky proposition…with Avesh falling ill, the problem is staring in our faces. Deepak Chahar is with the team…can’t they include him in the squad? And play vs Pak today #AsiaCup #IndvPak

— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 4, 2022
आकाश चोपड़ा भी हुए नाराज

कमेट्री बॉक्स में बैठने वाले आकाश चोपड़ा ने भी यह मुद्दा ट्विटर पर उठाया। उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए दुबई में इतने कम गेंदबाज ले जाने की क्या जरूरत थी। सिर्फ 3 गेंदबाजों के भरोसे भारत की टीम एशिया कप में उतरी है। अब देखना होगा रोहित का क्या फैसला रहता है।

इससे पहले पिछले रविवार को  गेंद और बल्ले से भारत की पाक पर 5 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा भी टीम में नहीं होंगे। वह घुटने की वजह से एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है। ’’

इसके अनुसार, ‘‘रविंद्र जडेजा को दायें पैर के घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं। वह इस समय बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में हैं। ’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अक्षर पटेल को टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे। ’’इस आधार पर देखा जाए तो दीपक चाहर को भी भारतीय टीम से जोड़ने में टीम इंडिया ज्यादा समय नहीं लगाएगी।

अंतिम ग्यारह इस दल में से चुनी जाएगी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी