एशिया कप में बांग्लादेश बनाम श्रीलंका का मुकाबला बना वर्चुअल क्वार्टरफाइनल

गुरुवार, 1 सितम्बर 2022 (12:31 IST)
दुबई: श्रीलंका और बंगलादेश एशिया कप 2022 में गुरुवार को करो या मरो मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी।दोनों ही टीमों को ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार मिली है। अफगानिस्तान दो जीतों के साथ इस समूह से सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है, और अब श्रीलंका और बंगलादेश दूसरी टीम बनने की दावेदारी पेश करेंगी।

श्रीलंका को जहां अपने पहले मैच में ऊपरी क्रम की बल्लेबाजी ने निराश किया था, वहीं बंगलादेश को डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी के कारण हार मिली थी।

Sri Lanka  spin bowling coach, Piyal Wijetunge states that the team's strong line-up could be troublesome for Bangladesh bowlers at #SLvBAN tomorrow #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/v6yuRuTeUl

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2022
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका दुबई की धीमी पिच पर टीम के स्पिन गेंदबाजों पर भरोसा करना चाहेंगे। ऐसे में वानिंदू हसरंगा का साथ देने के लिये प्रमोद जयविक्रमे और जेफ़री वैंडरसे में से कोई एक, या दोनों टीम में शामिल हो सकते हैं। हरफनमौला धनंजय डी सिल्वा भी श्रीलंका के एकादश में जगह बना सकते हैं। उनकी उपस्थिति मध्यक्रम में जान डालेगी, और उनकी ऑफ-ब्रेक गेंदबाजी बांग्लादेश के लिये संकट भी साबित हो सकती है।

दूसरी ओर, बंगलादेश चाहेगी कि वह कप्तान शाकिब अल-हसन की वापसी पर अपनी पहली जीत दर्ज करे। इस मैच में सभी की नज़रें मोसद्देक हुसैन पर होंगी, जिन्होंने पहले मैच में 48 (31) रन की पारी खेलने के बाद 2.3 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर एक विकेट झटका था। इसके अलावा कप्तान शाकिब को युवा गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन से उम्मीदें होंगी, जिन्होंने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को आउट किया था।

Bangladesh  Team Director, Khaled Mahmoud acknowledges the importance of a good powerplay, and the upcoming do or die game against Sri Lanka ahead of the Super 4 round
#SLvBAN #ACC #AsiaCup2022 #GetReadyForEpic pic.twitter.com/BZaRLRFZsj

— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 31, 2022
यह मैच गुरुवार, एक सितंबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे खेला जाएगा।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी