INDvsNEP भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप-ए मुकाबले में सोमवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम अपने पिछले मैच में बारिश के कारण पाकिस्तान से अंक बांटकर आ रही है, जबकि नेपाल को पिछले मुकाबले में मेज़बान पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम सुपर-चार चरण के लिये क्वालीफाई करेगी।
रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कोई खास वजह नहीं। हमने पिछले मैच में बल्लेबाजी की। हम देखना चाहते हैं कि गेंदबाज हमारे लिये क्या पेशकश कर सकते हैं। मैं मौसम के बारे में नहीं जानता। हम सिर्फ यह चाहते हैं कि गेंदबाज बेहतर प्रदर्शन करें।"
उन्होंने पिछले मैच पर कहा, "जिस तरह से हमने दबाव में बल्लेबाजी की, हार्दिक (पांड्या) और ईशान (किशन) ने शानदार बल्लेबाजी की। ईशान ने काफी परिपक्वता दिखाई और मैच भी आगे बढ़ाया। हमारे लिये यह अच्छा संकेत है। यह हमारे लिये एक और महत्वपूर्ण मैच है। टीम में एक बदलाव है। (जसप्रीत) बुमराह उपलब्ध नहीं हैं, हमने उनकी जगह (मोहम्मद) शमी को लिया है।"