नेपाल के खिलाफ इस कारण नहीं खेल पाएंगे जसप्रीत बुमराह, मुंबई के लिए भरी उड़ान
सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (11:52 IST)
INDvsNEP भारत के शीर्ष तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से स्वदेश लौट आये हैं और नेपाल के खिलाफ सोमवार को होने वाले Asia Cup एशिया कप मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे।ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया, "वे (भारत) जसप्रीत बुमराह के बिना होंगे, जो सिर्फ एक मैच के लिये व्यक्तिगत कारणों से घर लौट आए हैं।"
बुमराह हालांकि पूरी तरह फिट हैं और अगर भारत सुपर-चार चरण में जगह बनाता है तो वह मैदान पर उतरेंगे।बारिश के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले एशिया कप मुकाबले में सिर्फ एक ही पारी हो सकी थी और बुमराह को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। नेपाल के विरुद्ध बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है।
सुपर 4 में जुड़ेंगें बुमराह, विश्वकप से पहले खेल पाएंगे सिर्फ आधा दर्जन वनडे मैच
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी मिलने पर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले जसप्रीत बुमराह एशिया कप के सुपर 4 में जुडेंगें। हालांकि एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में गेंदबाजी ना करने के कारण अब उनके पास विश्वकप से पहले आधा दर्जन मैच ही गेम टाइम के लिए बचे हैं, अगर भारत एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंचती है तो।मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन को अपने पहले बच्चे का इंतजार है। इस कारण जसप्रीत बुमराह ने निजी कारणों से इस मैच से छुट्टी मांगी है।
लंबे समय तक जसप्रीत बुमराह की कमी महसूस करने के बाद भारत के अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने कहा है कि उनकी वापसी से भारतीय गेंदबाज़ी मज़बूत हो गई है।शमी ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम पर कहा, “लंबे समय से हमारे पास जस्सी (बुमराह) नहीं था, इसलिए हमें उसके जैसे अच्छे खिलाड़ी की कमी महसूस हुई।”
उन्होंने कहा, “आपको कभी-कभी ऐसा लगता है कि 'काश यह खिलाड़ी वहां होता', ताकि आपका संयोजन सेट हो सके। इसलिए जस्सी के होने से, खासकर सीमित ओवर प्रारूप में, हमारी गेंदबाजी बहुत मजबूत हो गई है। वह फिट दिख रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं, उम्मीद है कि हम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उल्लेखनीय है कि बुमराह कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के कारण करीब 11 महीने क्रिकेट से दूर रहे और उन्होंने इसी माह आयरलैंड टी20 दौरे के लिए टीम में वापसी की। शमी को पूरा विश्वास है कि बुमराह, सिराज और उनकी तिकड़ी एशिया कप और उसके बाद होने वाले विश्व कप में भारत के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
शमी ने कहा, “बड़े मैचों के लिए हमेशा अच्छी तैयारी होती है क्योंकि हमने प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास किया है। मुझे नहीं लगता कि हमें स्थिति का बहुत अधिक विश्लेषण करने की जरूरत है, हमारे पास कौशल और गेंदबाजी लाइनअप है, इसलिए हमें ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं। मुझे एक बात कहनी है कि जब भी वनडे मैच आते हैं तो ध्यान केंद्रित करना बहुत जरूरी होता है। इसलिए हमें ध्यान केंद्रित करना होगा और उचित योजना बनानी होगी।”
उन्होंने कहा, “मेरे पास नई गेंद है या टीम को मैच के दौरान किसी भी चरण में मेरी जरूरत है तो मैं हमेशा मौजूद रहता हूं। मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं है। हम तीनों (बुमराह, शमी और सिराज) बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए यह प्रबंधन पर निर्भर करता है कि कौन खेलेगा। केवल एक ही लक्ष्य है, मैदान पर जाना और अपना शत-प्रतिशत देना है। अगर हम अपना शत-प्रतिशत देते हैं तो परिणाम हमारे हित में होंगे।”