भारत के बड़े नामों को छोटे दर्शन से बचने की जरुरत, यह है ताकत और कमजोरी

गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (16:11 IST)
Asia Cup एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत जिसने यह खिताब सर्वाधिक 7 बार अपने नाम किया है इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है। कागज को देखें तो इस बार के एशिया कप में भी भारत के पास बड़े नाम यानि की अनुभवी खिलाड़ी हैं। चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी भारत के पास इस एशिया कप में सबसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। मसलन जितने शतक विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर बनाए हैं (46 और 30) उतने अन्य टीमों के कुल शतक भी नहीं है।

इस ही बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और दूसरी टीमों में कितना अंतर है। लेकिन भारत की टीम के पास भी कुछ चिंता करने के विषय है। जान लेते हैं कि भारतीय टीम की ताकतों और कमजोरियों के बारे में।

ताकत- भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज तो हैं ही। साथ में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज भी। ऑलराउंडर रविंद्र जड़ेजा को भी खासा अनुभव प्राप्त है।

इसके अलावा शुभमनल गिल और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को अनुभव भले ही ना हो लेकिन बहुत कम समय में वह टॉप रैंक बल्लेबाज और गेंदबाज बन चुके हैं।

कमजोरियां- टीम की सबसे बड़ी कमजोरी टीम का असंतुलित संयोजन है। केएल राहुल के ना होने से यह और गहरा गया है। नंबर 4 पर कौन होगा, सलामी बल्लेबाजी पर कौन उतरेगा। अभी तक यह ही तय नहीं है।

इसके अलावा कुछ खिलाड़ी अभी अभी टीम से जुड़े हैं। जैसे कि श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह। वह एशिया कप में कैसा  प्रदर्शन करेंगे इस पर संशय है। टीम के कुछ बड़े नाम बुरे फॉर्म से भी जूझ रहे हैं, इस कारण से टीम को हाल के समय में विदेशी पिचों पर कम ही सफलता मिली है।

इन 3 खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें-

विराट कोहली- विराट कोहली धीरे धीरे अपने करियर के अंत की ओर बढ़ रहे हैं। विराट कोहली आधुनिक युग के महानतम बल्लेबाज हैं जो तेज से लेकर धीमी पिचों पर रन बना चुके हैं। इस बार काफी हद तक भारतीय बल्लेबाजी उनके इर्द गिर्द ही घूमेगी।

जसप्रीत बुमराह- लगभग 11 महीने बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम में वापसी की है। यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।  जसप्रीत बुमराह के पास तेजी और विविधता दोनों है जो लंकाई पिच पर भारत को सफलता दिला सकती है। बड़ी टीमों के खिलाफ क्या वह पहले जैसे घातक हैं, इस सवाल पर सभी फैंस की नजरेंटिकी हुई हैं।

रोहित शर्मा- बतौर कप्तान रोहित शर्मा वनडे एशिया कप का एक भी मैच नहीं हारे हैं। लेकिन उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों ही चिंता का विषय बने हुए हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी भी सवालों के घेरे में आई है। रोहित शर्मा के पास विश्वकप से पहले खुदको साबित करने का मौका मौजूद है।

टीम- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी