PAKvsSL पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी, 42 ओवर का होगा मैच
गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (17:10 IST)
PAKvsSL पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मेजबान और गत विजेता श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका ने खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इससे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर चरण के मुकाबले में गुरुवार को बारिश बाधा बन कर सामने खड़ी हो गयी है जिसके चलते मैच निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका।यह मैच अब 42 ओवर का होगा।
आर प्रेमदासा स्टेडियम पर बादलों के जमघट के कारण रोशनी बेहद कम हो चुकी है जिसके कारण फ्लड लाइट्स को समय से पहले रोशन कर दिया गया है। बारिश के कारण टास भी संभव नहीं हो सका। दोनो टीमें ड्रेसिंग रूम में बारिश थमने और मौसम के साफ होने का इंतजार कर रही थी।
Two changes to the playing XI announced last evening
भारत के साथ रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच में दूसरी टीम का फैसला आज के मैच से सामने निकलेगा। पाकिस्तान और श्रीलंका में जो टीमे इस मुकाबले को जीतेगी,वह रविवार को भारत के खिलाफ एशिया कप का फाइनल खेलेगी और यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो श्रीलंका बेहतर रन औसत के आधार पर स्वत: फाइनल में पहुंच जायेगी।
भारत सुपर फोर चरण में पाकिस्तान और श्रीलंका को हरा कर पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के चोटिल होने के कारण उनके स्थान पर जमान खान को शामिल किया गया है। यदि वह आज अंतिम एकादश में स्थान बना पाते है तो यह उनका पदार्पण मैच होगा।