भारत के खिलाफ बड़ी पारियां खेलने वाला यह बांग्लादेशी कीपर नहीं खेलेगा कल का मैच

गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (15:08 IST)
बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मैच में नहीं खेलेंगे क्योंकि उनके क्रिकेट बोर्ड ने उनके बच्चे के जन्म के बाद परिवार के साथ रहने के लिए उनकी छुट्टी बढ़ा दी है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) क्रिकेट परिचालन चेयरमैन मोहम्मद जलाल युनूस ने एक बयान में कहा, ‘‘मुश्फिकुर ने हमें सूचित कर दिया है कि उनकी पत्नी अब भी उबर रही हैं और वह इस समय उनके और अपने बच्चों के साथ रहना चाहते हैं। हम उनकी हालत अच्छी तरह समझते हैं इसलिये हमने फैसला किया है कि उन्हें मैच के लिए छुट्टी दे दी जाये। ’’

मुश्फिकुर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए बांग्लादेश लौट गये थे और उनके कोलंबो में भारत के खिलाफ मैच के लिए टीम से जुड़ने की उम्मीद थी। लेकिन अब वह ढाका में अपने परिवार के साथ होंगे।बांग्लादेश पहले ही पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार ‘सुपर फोर’ मैच गंवाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

मुश्फिकुर रहीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहतर रहा है लेकिन पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत है। इस एशिया कप में भी वह पाकिस्तान के खिलाफ एक मात्र अर्धशतक जड़ पाए हैं। इसके अलावा उनका पूरा एशिया कप औसत से कम का रहा है। उनके जाने के बाद विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास को ग्लब्स थमाए जा सकते हैं और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज नजमल हुसैन शांटो को टीम में दुबारा लाया जा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी