INDvsPAK पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला

रविवार, 10 सितम्बर 2023 (14:35 IST)
INDvsPAK कोलंबो में सुपर 4 के एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भी पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी की थी लेकिन टॉस भारत ने जीता था।

Babar Azam calls it right at the toss and Pakistan will bowl first in their #AsiaCup2023 Super Four clash against India pic.twitter.com/cdRPdpKAkl

— ICC (@ICC) September 10, 2023
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब यह है कि फहीम अशरफ टीम में मौजूद रहेंगे। वहीं भारत के लिए दो बदलाव किए हैं। केएल राहुल श्रेयस अय्यर की जगह शामिल हुए हैं। वहीं मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह अंतिम ग्यारह में शामिल हुए हैं।

टॉस के बाद रोहित ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो भी वह इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। उन्होने कहा “ हमारे लिए हर मैच महत्वपूर्ण होता है, लेकिन एक समय में एक चीज पर ध्यान देना होगा।”
बारिश की वजह से देरी पर कप्तान ने कहा, “यह खेल की प्रकृति है, इससे हमें तैयारी के लिए अच्छा समय मिला और अब हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे।”

Toss & Team News

Pakistan have elected to bowl against #TeamIndia.

A look at our Playing XI

Follow the match  https://t.co/kg7Sh2t5pM#AsiaCup2023 | #INDvPAK pic.twitter.com/fkABP5uWxr

— BCCI (@BCCI) September 10, 2023
टीमें:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।

ICYMI: Our team for today #PAKvIND | #AsiaCup2023 pic.twitter.com/0cvBdsQcFv

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 10, 2023
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी