G20 New Delhi Leaders Declaration : जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit India) में दिल्ली घोषणा-पत्र (New Delhi Leaders Declaration) जारी किया गया। इसकी बड़ी बातों में ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (What is biofuel Alliance) लॉन्च करने की घोषणा करना भी शामिल है। ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस दुनिया में वैकल्पिक व स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने का प्रयास है। जानिए आखिर क्या है ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस और क्या होंगे इसके फायदे-
कितने सदस्य : ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस के लॉन्च होने के बाद तीनों फाउंडिंग मेंबर्स समेत अर्जेंटीना और इटली जैसे कुल 11 देश इससे जुड़ चुके हैं। इस अलायंस का उद्देश्य बायोफ्यूल्स के मामले में वैश्विक भागीदारी को मजबूत बनाना और उनके इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। भारत के अलावा अमेरिका और ब्राजील इस नए अलायंस के फाउंडिंग मेंबर हैं।