ODI बना T20I तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करना पड़ेगा 20 ओवरों का सबसे बड़े टारगेट का पीछा

रविवार, 10 सितम्बर 2023 (19:18 IST)
INDvsPAK अगर बारिश नहीं रुकती है तो पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 20 ओवरों में 181 रन बनाने होंगे। हालांकि इसके लिए कम से कम 20 ओवरों का खेल होना जरूरी है। हालांकि यह फिलहाल की दृष्टि से नामुमकिन सा लग रहा है और ऐसा लगता है कि कल के रिजर्व डे का उपयोग एशियाई क्रिकेट काउंसिल करेगा।इसके अलावा इसका कट ऑफ समय 10.30 बजे रखा गया है।

इसके अलावा अगर भारत की पारी शुरु नहीं होती है तो पाकिस्तान को 21 ओवर में 187, 22 ओवर में 194 और 23 ओवर में 200 रनों और 24 ओवर में 206 रनों का लक्ष्य मिल सकता है। 7 के रन रेट का लक्ष्य डकवर्थ लुईस पद्धति के कारण दिया जा रहा है क्योंकि भारत 6 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रहा था और उसके सिर्फ 2 विकेट गए वहीं करीब 26 ओवर की बल्लेबाजी उसे नहीं मिली।

पाकिस्तान ने अब तक 20 ओवरों में इससे बड़ा लक्ष्य नहीं बनाया है। इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले एशिया कप में भारत के खिलाफ 174 रनों का लक्ष्य बनाया था।

The cutoff time for a 20 overs chase is 10.36pm.

Pakistan will need to chase around 181 in 20 overs! pic.twitter.com/Vyrk91TfNo

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023
मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर आयोजकों ने पहली बार सुपर फोर चरण के इस मुकाबले के लिये रिजर्व डे का प्राविधान किया है मगर संडे में क्रिकेट का मजा लेने वालों के लिये यह सूचना मायूस कर देने वाली है।

सितंबर में कोलंबों में बहुत कम बारिश होती है और पिछले कुछ सालों में इसी मौसम में यहां पर वनडे मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ है। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि कुछ मैचों को बारिश के कारण छोटा भी करना पड़ा है। श्रीलंका में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत अक्तूबर के बीच से होती है और सितंबर में इतनी बारिश नहीं होती है।

बारिश को देखते हुए इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन मैच अधिकारियों की कोशिश होगी कि मैच को उसी दिन समाप्त किया जाए। इसी कारण मैच को निर्धारित समय से 1.30 घंटे और लंबा किया जा सकता है। अगर रविवार को मैच समाप्त नहीं हुआ तो टीमें सोमवार को मैच जहां पर रूका था, वहां से खेलने उतरेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी