पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई के बाद बारिश ने किया मजा किरकिरा, मैच आज पूरा होना मुश्किल

रविवार, 10 सितम्बर 2023 (17:59 IST)
INDvsPAK भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को यहां हो रहे एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार मुकाबले को बारिश के कारण रोकना पड़ा।यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे।विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: 8 और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था।आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखा है। अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा जहां मैच रोका जाएगा।एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।खबर लिखे जाने से थोड़ी देर पहले बारिश रुकी थी लेकिन कोलंबो में एक बार फिर तेज बारिश होने लगी है। ऐसे में यह मैच शायद ही आज पूरा हो पाए।

5.30pm - rain stopped.

5.57pm - covers off.

6.02pm - rain comes back.

6.10pm - rain stopped. pic.twitter.com/GzeSbKDofg

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2023

Bad news: Rain is back & it's heavier. pic.twitter.com/lliktkQ4Ka

— Johns. (@CricCrazyJohns) September 10, 2023

Nice gesture from Fakhar Zaman helping ground staff to put covers during rain #INDvsPAK #INDvPAK #IndiavsPak #PakvsIndia#AsiaCup #AsiaCup2023 #Colombo #FakharZaman #PAKvIND #rain pic.twitter.com/hwsVHZwpAZ

— Siddharth Phapale (@SiddharthP86607) September 10, 2023

हालांकि पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर चुके पाकिस्तानी तेज  गेंदबाजों की खासी धुलाई हुई। खासकर शाहीन अफरीदी की जिनके 2 ओवरों में शुभमन गिल ने 3-3 चौके जड़े। शाहीन को अंत में शुभमन का विकेट मिला लेकिन तब तक वह 5 ओवरों में 37 रन दे चुके थे। इसके अलावा नसीम शाह ने 5 ओवर में 23 रन दिए। हारिस राउफ ने 5 ओवर में 27 रन दिए। इन दोनों गेंदबाज को रन भले ही 6 की औसत से कम पड़े हो लेकिन यह बिल्कुल खतरनाक नहीं दिखे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी