पंजाब के नेताओं ने किया बचाव अर्शदीप सिंह का बचाव, खेलमंत्री ने लगाया फोन (Video)

सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (18:04 IST)
चंडीगढ: राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं ने सोमवार को तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बचाव किया जो दुबई में एशिया कप के दौरान भारत . पाकिस्तान मैच में एक कैच छोड़ने के कारण सोशल मीडिया पर ‘ट्रोलिंग’ का शिकार हो रहे हैं।

पाकिस्तान ने रविवार को वह मैच पांच विकेट से जीता।आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह मीत और भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी 23 वर्ष के इस क्रिकेटर का बचाव किया है।

Stop criticising young @arshdeepsinghh No one drop the catch purposely..we are proud of our  boys .. Pakistan played better.. shame on such people who r putting our own guys down by saying cheap things on this platform bout arsh and team.. Arsh is GOLD

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2022
पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन ने ट्वीट किया ,‘‘ युवा अर्शदीप सिंह की आलोचना बंद करो । कोई जान बूझकर कैच नहीं छोड़ता। हमें अपनी टीम पर गर्व है। पाकिस्तान बेहतर खेला । इस मंच पर अपने ही खिलाड़ियों के बारे में घटिया बातें करने वालों पर शर्म आती है। अर्शदीप खरा सोना है।’’

The kind of hate 23 year old Arshdeep is being subjected to is appalling. Let us cut that young man some slack. Arshdeep is an amazing talent and will lead the Indian bowling attack in the coming years. No hate can pull him down. #IStandWithArshdeep pic.twitter.com/CL1o4oVSLD

— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 5, 2022
चड्ढा ने कहा ,‘‘ अर्शदीप इतना प्रतिभाशाली है कि आने वाले समय में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगा। नफरत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती।’’

पंजाब के खेलमंत्री गुरमीत सिंह ने कहा ,‘‘ खेल में हार जीत होती ही है । अर्शदीप ने इतने कम समय में नाम बनाया है और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया । एक कैच छोड़ने पर उसकी इस तरह से आलोचना गलत है। अर्शदीप देश का भविष्य और युवाओं की प्रेरणा है। खेलों में नफरत के लिये कोई जगह नहीं है।’’

Punjab Sports minister Gurmeet Singh Meet hayer talks to the mother of Cricketer #arshdeepsingh #INDvsPAK
@meet_hayer pic.twitter.com/6p24qZuQuH

— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) September 5, 2022
उन्होंने अर्शदीप की मां बलजीत कौर से फोन पर बात की और कहा कि पंजाब और पूरा देश उनके साथ है।
पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर ने कहा ,‘‘खेल में यह सब (कैच छूटना) होता रहता है। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिये। अर्शदीप को निराश होने की जरूरत नहीं है। उसके सामने लंबा और सुनहरा कैरियर है।’’

भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने अर्शदीप को खालिस्तानी बोलने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा ,‘‘ अर्शदीप सिंह होनहार खिलाड़ी है । उसने शानदार खेला और पूरा देश उसके साथ है ।क्रिकेट से पहले देश है और पाकिस्तान के इस दुष्प्रचार को खारिज करके मैं अर्शदीप सिंह के साथ हूं।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी