इन खिलाड़ियों को शामिल ना करने पर टीम चयन पर उठ रहे हैं सवाल, लेकिन गलती नहीं मान रहे रोहित

बुधवार, 7 सितम्बर 2022 (13:24 IST)
भारत एशिया कप से लगभग बाहर होने की कगार पर है। पहले पाकिस्तान और अब श्रीलंका से 4 और 6 विकेट से हारने के बाद पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर और भारतीय फैंस टीम के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

पहला सवाल

पूर्व स्पिनर और आम आदमी पार्टी के सांसद ने सवाल उठाया है कि उमरान मलिक को टीम में शामिल क्यों नहीं किया गया। आवेश खान की जगह दीपक चाहर को क्यों नहीं खिलाया गया। रविंद्र जड़ेजा की जगह टीम में शामिल हुए अक्षर पटेल को क्यों नहीं खिलाया गया।

Where is Umran malik (150km speed) ? Why Deepak chahar (top quality swing bowler )wasn’t there ? Tell me if these guys don’t deserve the chances ?? Why Dinesh Karthik don’t get chances consistently?? Disappointing

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 6, 2022
हरभजन सिंह के अलावा आप ट्विटर पर निगाहें डालेंगे तो यह ही सवाल लगभग हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में है।जिसके जवाब आने वाले वक्त में शायद ही मिले।

दूसरा सवाल

बहुत दिनों पहले ने एशिया कप के दल में सिर्फ 3 तेज गेंदबाजों का मुद्दा उठाया था।उन्होंने कहा था कि एशिया कप के लिए दुबई में इतने कम गेंदबाज ले जाने की क्या जरूरत थी। सिर्फ 3 गेंदबाजों के भरोसे भारत की टीम एशिया कप में उतरी थी।

India picking only 3 seamers for a tournament in Dubai in August-September was a always a tricky proposition…with Avesh falling ill, the problem is staring in our faces. Deepak Chahar is with the team…can’t they include him in the squad? And play vs Pak today #AsiaCup #IndvPak

— Aakash Chopra (@cricketaakash) September 4, 2022
अस्वस्थ आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में भारत के पास भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के रूप में केवल दो अग्रणी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के तीसरे विकल्प हैं।

जब आवेश खान को बुखार आया तो तीसरे गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या ने निभाई बेहतर होता कि स्टैंडबाय खिलाड़ी दीपक चाहर को दल में वैसे ही शामिल किया जाता जैसे रविंद्र जड़ेजा की जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया। लेकिन कप्तान और कोच  इंतजार करते रह गए।

बेहतर फॉर्म के खिलाड़ियों को बाहर रखकर बुरे फॉर्म के खिलाड़ी को तरजीह क्यों

रवि विश्नोई ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट निकाले और 6.55 की इकॉनोमी से रन दिए। बदले में उनको टीम ने बैंच पर बैठा दिया और आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया।

Last match Bishnoi had the best economy, Chahal went 10 a over.

So they dropped Bishnoi.

— Gabbbar (@GabbbarSingh) September 6, 2022
इसके साथ ही दिनेश कार्तिक को भी पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 1 गेंद खेल पाए। उनकी जगह पर टीम में शामिल हुए दीपक हुड्डा से रोहित ने ना गेंदबाजी कराई ना ही बल्लेबाजी में वह कुछ खास कर पाए।

Dinesh Karthik poora career bench pe baitha hai. He might as well join TCS.

— Vipul Goyal (@HumorouslyVipul) September 6, 2022
केएल राहुल को बार बार मिल रहे मौके से सब त्रस्त हो गए लेकिन मजाल है रोहित शर्मा उनको बाहर कर दें। रोहित शर्मा चाहते तो ईशान किशन को मौका देकर दाएं और बाएं हाथ की जोड़ी को आजमा सकते थे। शायद हो सकता था ईशान किशन का फॉर्म वापस आ जाता।

रोहित अपनी गलती ना मानने पर अड़े

भारत भले ही फाइनल में जगह बनाने की स्थिति में नहीं है लेकिन रोहित ने कहा कि टीम में कुछ भी गलत नहीं है और वह जिस तरह से खेल रही है वह भी गलत नहीं है।रोहित ने कहा,‘‘ मुझे नहीं लगता कि कुछ गलत है। बाहर से लोग किस नजरिए से देख रहे हैं लेकिन हमें कुछ गलत नजर नहीं आता है।’

रोहित से लगातार इस पर सवाल किए गए कि दीपक हुड्डा को जब एक भी ओवर नहीं दिया गया तो फिर उन्हें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए क्यों भेजा गया।

उन्होंने कहा,‘‘ हां हमारे पास गेंदबाजी में छठा विकल्प था लेकिन हम पांच विकल्पों को ही आजमाना चाहते थे और यह देखने चाहते थे कि क्या होता है और क्या नहीं होता है। यदि हमें जल्दी विकेट मिल जाते तो हम हुड्डा को जरूर भेज देते। ऐसी मेरी रणनीति थी। छह विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।’’

Rohit Sharma  in a press conference after losing from Sri Lanka: 'There's nothing missing, we have a quality team' (To ESPNCricinfo) pic.twitter.com/g6b9MKj1Gn

— IPLnCricket | Everything 'Cricket' & #IPL2023  (@IPLnCricket) September 7, 2022
रोहित ने कहा कि दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन बनाने के लिए दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में लिया गया लेकिन वह मौकों का फायदा नहीं उठा पाए।

भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘ हम मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे और इसलिए दिनेश कार्तिक को बाहर रखा गया। उनकी फॉर्म को देखकर यह फैसला नहीं किया गया। हम दबाव बनाने के लिए मध्यक्रम में बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे लेकिन हम दबाव नहीं बना पाए।’’

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी