कोहली ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने पाक के खिलाफ बनाए 181 रन

रविवार, 4 सितम्बर 2022 (21:11 IST)
विराट कोहली के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 180 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले (1-6 ओवरों) में अपना सर्वाधिक स्कोर (62 पर 1 विकेट) बनाया। बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने इस पिच पर 181 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।विराट कोहली ने 44 गेंदो पर 60 रन बनाए।

भारत ने 10 ओवर में 93 रन बना लिये थे, लेकिन पाकिस्तान ने कसी हुई गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजी की रफ्तार कम करते हुए टीम को 20 ओवर में 181 रन पर रोक दिया।

The moment we've been waiting for has arrived - #KingKohli is here!

Keep watching #INDvPAK at the DP World #AsiaCup2022 on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #GreatestRivalry - Round2 pic.twitter.com/PZXJks3T18

— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2022
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिये बुलाया लेकिन रोहित शर्मा ने पहले ओवर में ही एक चौका और एक छक्का लगाते हुए भारत की मंशा जाहिर कर दी। कप्तान रोहित ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 31 गेंदों में 54 रन जोड़े। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 28 रन बनाये, जबकि राहुल ने 20 गेंदों पर इतने ही रन बनाते हुए एक चौका और दो छक्के जड़े।

भारत का मध्य क्रम हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने के प्रयास में धराशाई हो गया। सूर्यकुमार यादव ने 14 (10) रन, ऋषभ पंत ने 13 (10) रन और दीपक हुड्डा ने 16 (14) रन बनाये। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भारत को जीत दिलाने वाले हार्दिक पांड्या अपना खाता नहीं खोल सके।

कोहली ने भारत के लिये सर्वाधिक रन बनाते हुए 44 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाये। कोहली 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन भागने के प्रयास में रन आउट हो गये, जिसके बाद क्रीज़ पर आये रवि बिश्नोई ने दो गेंदों पर दो चौके जड़कर भारत को 20 ओवर में 181 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी