चीटर चीनी अधिकारियों पर बरसी पूर्व एथलीट, कहा जानबूझकर डाल रहे हैं बाधा

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (13:03 IST)
भारत के स्टार खिलाड़ी ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के भाला फेंक स्पर्धा के दौरान पहला थ्रो को नहीं मापे जाने पर बड़ा विवाद पैदा हो गया है तथा अपने जमाने की दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने चीन के अधिकारियों पर ‘धोखाधड़ी का प्रयास करने’ और भारतीयों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया।

ऐसा लग रहा था कि चोपड़ा ने 85 मीटर की दूरी को पार किया है लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अधिकारियों ने इसको रिकॉर्ड नहीं किया और बाद में उन्होंने इसका कोई कारण भी नहीं बताया।

अपने चौथे प्रयास में स्वर्ण पदक सुनिश्चित करने वाले चोपड़ा ने पत्रकारों से कहा,‘‘मैं नहीं जानता कि मेरा पहला थ्रो क्यों नहीं मापा गया। मेरे तुरंत बाद दूसरे और तीसरे प्रतियोगी के थ्रो की दूरी मापी गई। मैं यही पूछता रह गया कि मेरे पहले प्रयास में क्या हुआ।’’उन्होंने कहा,‘‘मैं असमंजस की स्थिति में था क्योंकि मैंने अब तक जितनी भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया उनमें कभी ऐसा नहीं हुआ। मुझे लगता है कि वे उस स्थान को भूल गए जहां पर मेरा भाला गिरा था।’’

#NeerajChopra threw a monster throw in his first attempt but the Chinese technology failed and they couldn't measure it.

once this Asian Games gets over, this cheating by Chinese officials throughout the tournament against Indian athletes should be thoroughly investigated. pic.twitter.com/NhTvGt4zwY

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 4, 2023

#NeerajChopra #KishoreJena #China

Cheater China tried hard to stop India winning Gold

But our Brave athletes ensured both Gold & Silver #Devara #SanjaySingh #संजय_सिंह #किशोर_जेना #नीरज_चोपड़ा #JavelinThrow pic.twitter.com/1d5eIl29LI

— Dr Jain (@DrJain21) October 4, 2023

Reason for the technical glitch which didn't let #NeerajChopra's 85M+ throw get recorded  pic.twitter.com/kHfCR7PzfL

— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) October 4, 2023

Cheaters Spotted

It clearly shows that this throw was appox 87+ but still they cheated on Neeraj Chopra

It’s not district level match. Cheap Chinese propaganda#NeerajChopra #Cheer4India #IndiaAtAsianGames #AsianGames2022

pic.twitter.com/Eerl4mAHOc

— Saurabh Singh (@100rabhsingh781) October 4, 2023

Kishore Jena's 2nd throw is counted legal as it should have been in first place.

Brilliant leadership shown by Neeraj Chopra to stand up against clueless and unjust Chinese officials.#NeerajChopra | #AsianCup2023 pic.twitter.com/0hGcMinu5I

— Johns (@JohnyBravo183) October 4, 2023
इस स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किशोर जेना का दूसरा थ्रो भी पहले अमान्य करार दिया गया था लेकिन बाद में फैसला बदल दिया गया।भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की सीनियर उपाध्यक्ष अंजू बॉबी जार्ज ने अधिकारियों पर भारतीयों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया।

अंजू ने कहा,‘‘वह हमारे साथ धोखाधड़ी करने का प्रयास कर रहे थे और हमारे एथलीटों का ध्यान भंग करने की कोशिश कर रहे थे। नीरज का पहला थ्रो शानदार था और यहां गड़बड़ी करने का प्रयास था। हमने नीरज से वहीं पर विरोध दर्ज करने के लिए कहा। जेना का थ्रो भी फाउल दिया गया जबकि उसने एक फुट पीछे से भाला फेंका था।’’उन्होंने कहा,‘‘चीन में जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल है भले ही हम अपने सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को उतारें वे उन्हें परेशान करने की कोशिश करेंगे।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी