Asian Games में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल बने पहले भारतीय बल्लेबाज, नेपाल पर मिली 23 रनों से जीत

Webdunia
मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (11:59 IST)
INDvsNEP भारत बनाम नेपाल Asian Games क्वार्टरफाइनल क्रिकेट मुकाबले में मंगलवार को भारत ने यशस्वी जायसवाल के 49 गेंदों में 100 रन की आतिशी पारी की और आवेश ख़ान तथा रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत नेपाल को 23 रन से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गया है।203 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 179रन बना सकी और उसे 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी 49 गेंदों में सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 100 रन ठोक डाले। भारत का पहला विकेट कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के रूप में गिरा वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित कुमार को कैच दे बैठे और 23 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसके कुछ ही देर बाद तिलक वर्मा 10 गेंदों में दो रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा और चार गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए मैदान पर शिवम दुबे आए हैं। दोनों बल्लेबाजों तेजी से रन बटोरे, हालांकि 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी ऐरी की गेंद पर बोहरा को कैच थमा बैठे। उस समय टीम का स्कोर 150 रन था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रन ठोकते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 202 रन पहुंचा। शिवम दुबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरे विकेट के रूप में कुशल भुर्तेल 28रन को आवेश खान की गेंद पर साई किशोर ने कैच आउट किया। रोहित पॉडेल तीन रन को बिश्नोई ने पगबाधा आउट किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी 32 रन को बिश्नोई ने साई किशोर के हाथों कैच करवा दिया। संदीप जोरा 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप ने जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया। सोमपाल कामी को आवेश ने साई किशोर के हाथों सात रन पर कैच आउट कराकर नेपाल को सातवां झटका दिया।

उस समय टीम का स्कोर 15.4 ओवर में 156 रन था। गुलशन झा छह रन के रूप में अर्शदीप का शिकार बने उनका कैच जायसवाल ने पकड़ा। नेपाल के नौवें विकेट के रूप में संदीप लामिछाने पांच रन बनाकर आउट हुये। उन्हें आवेश ने साई किशोर के हाथों कैच आउट कराया। करण के सी 18 रन बनाकर और अबिनाश बोहरा शून्य पर नाबाद रहे।

भारत की ओर से आवेश खान और रव‍ि बिश्नोई सबसे सफलतम गेंदबाज रहे। इन दोनों ने 3-3 व‍िकेट हास‍िल किए। वहीं अर्शदीप स‍िंंह को दो विकेट मिले और साई क‍िशोर एक सफलता हासिल की।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख