एशियाई खेलों में होगा क्रिकेट मैच, भारत की पुरुष और महिला टीम भी लेगी हिस्सा
शनिवार, 24 जून 2023 (16:10 IST)
BCCI to send teams in Asian Games : भारतीय क्रिकेट टीम इस बार Asian Games 2023 में डेब्यू करने जा रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI), एशियाई खेलों (Asian Games) में खेलने के लिए भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम भेजेगा। हालाँकि, उसी समय भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप (ODI World Cup) के कारण, बीसीसीआई Indian Men's 'B' Team भेजेगी क्योंकि अन्य सभी वरिष्ठ खिलाड़ी विश्व कप में व्यस्त होंगे। एशियाई खेलों में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
Asian Games 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक China के Hangzhou में खेले जाने हैं, जबकि आईसीसी विश्व कप (ICC ODI WC) 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक चलेगा। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बीसीसीआई 30 जून से पहले खिलाड़ियों की सूची भारतीय ओलंपिक संघ को भेज देगा। क्रिकेट Asiad 2010 और 2014 का हिस्सा था लेकिन उस वक़्त भारत ने कोई टीम नहीं भेजी थी। जकार्ता में 2018 Asiad से बाहर होने के बाद क्रिकेट फिर से एशियाई खेलों में लौट आया है। इस साल के खेल पिछले साल आयोजित होने थे लेकिन चीन की शून्य-कोविड नीति (Chinas zero-Covid policy) के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
पिछले साल के कॉमन वेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारतीय महिला टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और फाइनल में भी प्रवेश किया था, जहां वे ऑस्ट्रेलिया टीम से हार गईं लेकिन उन्हें Silver Medal मिला था।