एशियाई खेलों में चीन ने राजनीति का छोंक लगा दिया है और भारत के अरुणाचल प्रदेश की तीन खिलाड़ियों को चीन में आने से मना कर दिया है।ये खिलाड़ी भारतीय दल में शामिल होने के लिए बुधवार को नयी दिल्ली से हांगझू के लिए प्रस्थान करने वाले थे।लेकिन सूत्रों के हवाले मिल रही खबर के मुताबिक तीनों खिलाड़ियों को चीन की सरकार से वीजा नहीं मिले हैं। ज्ञात रहे कि अरुणाचल के कुछ हिस्सों को चीन अपना ही हिस्सा मानता है इस कारण वीजा को ब्लॉक किया गया है।