होगेनाक्कल का पानी बना अन्नाद्रमुक के लिए मुसीबत

रविवार, 8 मई 2016 (13:30 IST)
धरमपुरी/ कृष्णागिरि (तमिलनाडु)। धरमपुरी और कृष्णागिरि जिलों के अधिकतर लोग दांतों में फ्लोरोसिस और हड्डियों को प्रभावित करने वाले फ्लोरोसिस की समस्या से परेशान हैं और 'होगेनाक्कल कम्बाइन्ड ड्रिंकिंग वॉटर सप्लाई एंड फ्लोरोसिस मिटिगेशन प्रोजेक्ट' ने पेयजल मुहैया कराने के साथ-साथ इस समस्या को दूर करने का जिम्मा लिया है।
 
परियोजना के बारे में पूछने पर धरमपुरी जिले के पेन्नागरम निवासी वी. मथयन ने कहा 'मेरे दांत देखिए।' बहुचर्चित होगेनाक्कल परियोजना के क्रियान्वयन में कोताही बरते जाने का आरोप लगाते हुए उसने कहा कि तमिलनाडु के पश्चिमी जिलों धरमपुरी और कृष्णागिरि जिलों में यह एकमात्र और सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है। यहां 16 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं।
 
एक ओर अन्नाद्रमुक इस परियोजना के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर द्रमुक का आरोप है कि इस परियोजना को तो बर्बाद कर दिया गया है, क्योंकि वह द्रमुक के पूर्ववर्ती शासनकाल में सोची गई थी।
 
इसके अलावा युवकों का रोजगार के लिए बेंगलुरु और तिरुपुर सहित अन्य शहरों की ओर प्रवास, कृषि एवं बागवानी के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होना, रोजगार के नए अवसरों का अभाव भी इन 2 पड़ोसी जिलों में बड़े चुनावी मुद्दे हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें