धनु राशि के जातकों पर शनि की साढे़साती चल रही है जो पूरे साल रहेगी, अत: स्वास्थ्य संबंधी मामलों में सचेत रहना होगा। चोट आदि लगने का भय भी बना रहेगा। बाएं पैर में चोट लगने की संभावना ज्यादा रहेगी। मई में पेट संबंधी समस्या हो सकती है।
इस राशि वालों को गृहक्लेश से मुक्ति मिलेगी। मामूली तनाव हो सकते हैं। संतान के प्रति सचेत रहना होगा। कभी-कभी विचार परिवार विरोधी भी हो सकते हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें।
नौकरीपेशा जातकों को संघर्ष करना होगा। अपने मन की बात किसी को न बताएं। विदेश जाने वालों को सफलता प्राप्त होगी किंतु कागजी कार्यवाही में देर लग सकती है। नौकरी परिवर्तन के लिए उचित समय नहीं है।
व्यापार-व्यवसाय वाले जातकों को उद्योग चलाने या नई यूनिट लगवाने वालों को बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है। पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। हनुमानजी को हर मंगलवार को तेल का दीपक लगाएं। इस उपाय से अटका हुआ धन प्राप्त होने के योग बन सकते हैं।