मेष राशि- मेष राशि पर इस वर्ष शनि का अढैया रहेगा। बृहस्पति ठीक फल देंगे जिससे प्रयास सफल होंगे तथा शुभता मिलेगी, धन प्राप्ति होगी तथा इच्छाओं की पूर्ति होगी। अन्य ग्रह प्रतिकूल होने पर शुभता में कमी हो सकती है। उतार-चढ़ाव रहेंगे। कार्य को नया रूप मार्च, अप्रैल तथा वर्षांत में संभव होगा। जुलाई-अगस्त में कार्यस्थल पर खर्च होगा जिससे बाद में लाभ होगा। इस वर्ष मान-प्रतिष्ठा, अधिकार-प्राप्ति के योग हैं। नए उपकरण, मशीन व वाहन आदि क्रय हो सकते हैं।
घर-परिवार- घर-परिवार में विवाह, संतान-सुख, परिवार की प्रतिष्ठा वृद्धि तथा प्रसन्नता रहेगी। कभी तनाव भी हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य का पायां कमजोर रह सकता है। शरीर के निचले हिस्से में चोट, मोच, फ्रैक्चर तथा रक्तचाप, एलर्जी या कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है।
कल्याणकारी उपाय- चींटी को आटा चुगाना, शनि महाराज तथा हनुमानजी की सेवा, पीपल में मीठा जल तथा तेल का दीपक कष्ट कम करेंगे।