नया साल हम सबके जीवन में खुशियां लाए यही हम सबकी कामना है। नए साल में राशि अनुसार आजमा सकते हैं कुछ ऐसे शुभ उपाय, जो यश, सुख, संपदा, शांति, सफलता, ऐश्वर्य, सौभाग्य देंगे और मनचाही कामना पूरी करेंगे।
मेष राशि
(1) मंगलवार का व्रत करें।
(2) हनुमानजी का पूजन-अर्चन, चालीसा व कवच पाठ करें।
(3) विद्वान द्वारा सलाह लेकर तिकोना मूंगा धारण करें।
(4) प्रत्येक मंगलवार किसी कोढ़ी या अपंग व्यक्ति को भोजन कराएं।
(5) खाने-पहनने में लाल रंग की बहुतायत रखें।
(6) मुफ्त में कुछ न लें। नशे से दूर रहें।
(7) तंदूर की मीठी रोटी गाय को खिलाएं।
वृषभ राशि
(1) शनिवार को हनुमानजी का पूजन-अर्चन तथा पीपल में तेल का दीपक तथा मीठा जल चढ़ाएं।
(2) शनिवार व्रत तथा शनि का पूजन-जप करें।
(3) हीरा व ओपेल धारण करें। इत्र का इस्तेमाल करें।
(4) शुक्रवार व्रत, शुक्र के जप तथा लक्ष्मीजी का जप करें।
(5) सफेद, हल्के नीले व क्रीम रंग की वस्तुएं उपयोग करें।
(6) गाय को हरा चारा रोज खिलाएं। चींटियों को आटा-शकर डालें।
(7) व्यसन से दूर रहें तथा स्वच्छ रहें।
मिथुन राशि
(1) बुधवार व्रत तथा गणेश-पूजन करें। मंत्र जाप करें।
(2) गाय को हरी घास खिलाएं।
(3) हरा रंग शुभ है, अधिक इस्तेमाल करें।
(4) पन्ना या ऑनेक्स सलाह लेकर पहनें।
(5) लक्ष्मी, कुबेर या गणेश मंत्र शुभ रहेगा।
(6) भोजन के पहले गौ-ग्रास निकालें।
(7) पक्षियों को दाना चुगाएं।
कर्क राशि
(1) प्रदोष व्रत तथा शिवजी का पूजन करें।
(2) चन्द्र को दूध तथा जल मिलाकर अर्घ्य दें।
(3) बबूल के पेड़ में दूध डालें।
(4) सलाह लेकर अच्छा-सा मोती धारण करें।
(5) सोमवार को व्रत तथा चन्द्र मंत्र के जप करें।
(6) सफेद, क्रीम रंग की वस्तुएं अधिक प्रयोग करें।
(7) हो सके तो कन्यादान करें तथा माता की सेवा करें।
सिंह राशि
(1) रविवार को बैल को गुड़ खिलाएं।
(2) सलाह लेकर माणिक्य धारण करें।
(3) रविवार व्रत तथा सूर्य मंत्र के जप करें।
(4) बंदरों को गुड़-चना खिलाएं। सूर्य को जल चढ़ाएं।
(5) लाल, केसरिया व सुनहरा रंग प्रयोग करें।
(6) नारियल व गुड़ मंदिर में चढ़ाएं।
(7) व्यसन से दूर रहें तथा गाय को चारा खिलाएं।
कन्या राशि
(1) बुधवार का व्रत करें।
(2) गाय को हरी घास डालें।
(3) हरे व हल्के रंग का इस्तेमाल करें।
(4) हरी मूंग मंदिर में चढ़ाएं।
(5) बुधवार को गणेशजी को लड्डू चढ़ाएं।
(6) पन्ना या ऑनेक्स धारण करें।
(7) व्यसन न करें व चाल-चलन ठीक रखें।
तुला राशि
(1) पक्षियों को दाना चुगाएं।
(2) गाय को घी-शकर लगाकर रोटी खिलाएं।
(3) सफेद रंग की वस्तुएं प्रयोग में लें।
(4) हीरा व ओपेल सलाह लेकर धारण करें।
(5) स्त्री जाति का सम्मान करें, कन्या भोजन कराएं।
(6) मद्यपान न करें।
(7) माता लक्ष्मी या शुक्र मंत्र जप करें।
वृश्चिक राशि
(1) मंगलवार का व्रत रखें
(2) हनुमानजी का पूजन-अर्चन व जप करें तथा मंगल मंत्र जपें।
(3) सलाह लेकर मूंगा धारण करें।
(4) शनिवार को सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ करें।
(5) लाल रंग के वस्त्र का प्रयोग करें।
(6) अंगहीन व्यक्ति को मंगलवार के दिन भोजन कराएं।
(7) बंदरों को गुड़-चना खिलाएं।
धनु राशि
(1) बृहस्पतिवार का व्रत व मंत्र जप करें।
(2) पुखराज धारण करें।
(3) पीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग करें।
(4) दत्तात्रेय भगवान का पूजन व मंत्र जप करें।
(5) झूठ न बोलें व चाल-चलन ठीक रखें।
(6) बड़ों का सम्मान करें व अपमान न करें।
(7) माथे पर चंदन-केसर का टीका लगाएं।
मकर राशि
(1) शनिवार का व्रत करें व मंत्र जपें।
(2) कटैला रत्न सलाह से धारण करें।
(3) शनिवार को जूते व छतरी आदि दान करें।
(4) भैरव उपासना करें।
(5) कौओं को खाना डालें।
(6) चींटियों को आटा डालें। छायापात्र दान दें।
(7) काले-नीले रंग की वस्तुएं प्रयोग करें।
कुंभ राशि
(1) शनिवार का व्रत करें व मंत्र जपें।
(2) कालभैरव का पूजन-अर्चन शनिवार को करें।
(3) काले जूते, छतरी व लोहे का सामान दान करें।
(4) नीली, कटैला रत्न सलाह लेकर धारण करें।
(5) काली व नीली वस्तुओं का प्रयोग करें।
(6) मछलियों को दाना डालें।
(7) अपने पास चौकोर चांदी का टुकड़ा रखें।
मीन राशि
(1) गुरुवार का व्रत करें तथा मंत्र जपें।
(2) चने की दाल व गुड़ रोटी पर रखकर गाय को खिलाएं।
(3) पुखराज धारण करें। हल्दी डालकर जल से स्नान करें।