इस वर्ष आपको आय के नए स्रोत मिलेंगे। रुपए-पैसों के मामले में बिलकुल भी कोताही न बरतें, क्योंकि जितना कमाएंगे उससे अधिक ख़र्च करने का योग बन रहा है। शुभ कार्यों में आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी। किसी मित्र से आर्थिक मदद मिल सकती है। इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है और पराक्रम में भी वृद्धि होगी।
वैवाहिक जीवन की अड़चनें समाप्त होंगी। संतान की सफलता से आप प्रफुल्लित रहेंगे। नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता मिल सकती है। ऑफ़िस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग आपको मिलेगा। छात्रों के लिए समय अनुकूल है। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का योग है। पारिवारिक जीवन इस वर्ष बेहतरीन रहने वाला है। इस साल भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा। नए मित्र बनेंगे।
इस वर्ष विदेश यात्रा के योग कम बन रहे हैं, लेकिन व्यवसाय से संबंधित आपकी छोटी-मोटी यात्राएं होती रहेंगी। प्रेम संबंधों में आपकी पूर्ण सफलता के योग हैं। रिश्तों में गलतफहमी चल रही है, तो उसे जल्दी दूर करें। खान-पान पर विशेष ध्यान दें।
शुभ अंक : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72, 81 और 90 शुभ अंक हैं।
शुभ रंग : आपके लिए लाल, पीला, नारंगी, व सफ़ेद रंग शुभ है।