वर्ष 2019 में कैसी होगी बारिश, कितनी होगी फसल, क्या हाल होगा सरकार का, जानिए सब यहां ग्रहों की नजर से
शनि : शनि के प्रभाव से वर्षा मध्यम रहने से फसल भी मध्यम रहेगी। पशुओं की हानि व मनुष्यों में रोग बढ़ेंगे। साथ ही चोरी, तस्करी, पाखंड व अपराधों में वृद्धि होगी। कहीं आंधी-तूफान से जन-धन की हानि, तो कहीं प्राकृतिक प्रकोप व कहीं अनावृष्टि। अतिवृष्टि से नुकसान होगा।