मेष राशिफल 2020 के अनुसार यह वर्ष मेष राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला सिद्ध होगा। यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस वर्ष आपकी उम्मीदें अपने प्रियतम से कुछ अधिक होंगी जिस कारण कभी-कभी आप दोनों के बीच तकरार हो सकती है। लेकिन इस सबके बावजूद आप दोनों का प्रेम अटूट रहेगा और आपका रिश्ता पूरे वर्ष अच्छे से चलता रहेगा।
फरवरी का महीना वैसे भी वैलेंटाइन डे को लेकर आता है लेकिन आपके लिए भी यह महीना इस वर्ष काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है, क्योंकि इस महीने में आपको अपने प्रेम जीवन में बहुत सारी खुशियां मिलने वाली हैं। यदि आप पहले से किसी रिलेशनशिप में नहीं हैं तो इस महीने में आपकी इच्छा भी पूरी हो सकती है और आपके जीवन में किसी का आगमन हो सकता है।
इसके अतिरिक्त यदि आपके प्रेम जीवन में कोई समस्या चल रही है तो आपको अपने साथी को इम्प्रेस करने के लिए किसी खास तोहफे की आवश्यकता पड़ेगी। इसके लिए एक लंबी प्लानिंग कीजिए और देखिए कि आपके प्रियतम को क्या पसंद है। उसी के अनुसार कोई अच्छा-सा गिफ्ट लाकर उन्हें देंगे तो उनका चेहरा खिल उठेगा और परिणामस्वरूप आपका प्रेम जीवन फिर से रफ्तार पकड़ लेगा।
इस वर्ष आपके प्रेम जीवन के लिए सर्वश्रेष्ठ महीने फरवरी, मार्च, जून-जुलाई तथा सितंबर और दिसंबर रहेंगे। इस दौरान आप अपने साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और अपने प्रेम जीवन को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आप अपने प्रियतम के साथ जाकर फिल्म देखना, उनके साथ में डिनर करना अथवा कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जाना आदि के द्वारा अपने साथी को खुश रखेंगे।
लेकिन आपके लिए एक खुशी की बात यह है कि यदि आप अपने प्रियतम के साथ मिलकर कोई बिजनेस या कोई काम करना चाहते हैं तो आप उसके लिए जनवरी से मार्च का महीना चुन सकते हैं। इस दौरान उनके साथ मिलकर आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी।