कर्ज शर्तिया उतरेगा ऐसे : 10 सरल उपाय नए साल 2023 में मंगलवार को आजमाकर देखें

Webdunia
Astrology 2023: नया वर्ष 2023 प्रारंभ होने वाला है। कभी कोई व्यक्ति कर्ज के जाल में उलझकर जीवन को खराब कर लेता है। कर्ज होने से मानसिक तनाव भी बहुत रहता है। यदि आप नए वर्ष 2023 में कर्ज से मुक्त होना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन आजमाएं ज्योतिष के 10 सरल उपाय। शर्तिया आपका कर्ज धीरे धीरे समा हो जाएगा।
 
1. मंगलवार का उपवास प्रारंभ कर दें। विधिवत रूप से मंगलदेव और हनुमान जी की पूजा करें। 108 बार ॐ हनुमते नम: का जप करें।
 
2. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और किसी भी मंगलवार को सुंदरकाण्‍ड का पाठ करें।
 
3. जब भी भौम प्रदोष आए तो उस दिन कठिन उपवास करके शिवजी और हनुमानजी की पूजा करें। भौम प्रदोष यानी मंगलवार को आने वाला प्रदोष व्रत।
 
4. मंगलवार के दिन मंगलदेव या हनुमानजी के मंदिर में जाकर गुड़ और चने का प्रसाद बांटें।
 
5. मंगलवार के दिन बंदर और गाय को भुने चने और गुड़ खिलाएं। आप चाहें तो गाय को गुड़ में लिपटी रोटी भी खिला सकते हैं। 
6. मंगलवार के दिन बरगद के 11 पत्तों पर पर 11 आटे के दीपक बनाकर रखें, उसमें चमेली का तेल डालें और उसे हनुमान मंदिर ले जाकर उन्हें प्रज्वलित करें। या 11 पीपल के पत्तों को धोकर साफ करें और उस पर चंदन से राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित कर दें।
 
7. हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर लगाएं और उनकी मूर्ति के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 
 
8. जब भी कर्ज उतारने जाएं या कर्ज की किस्त चुकाने जाएं तो मंगलवार के दिन ही जाएं। कर्ज की पहली किस्त मंगलवार के दिन ही भरें। जब भी कर्ज लेने हो तो बुधवार के दिन लें।
 
9. मंगलवार के दिन लाल मसूर की दाल का दान करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
 
10. मंगलवार के दिन ऋण मोचन अंगारक स्तोत्र का पाठ करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख