मीन राशि प्रेम-रोमांस लव लाइफ 2024 | Meen Rashi Love Romance Life 2024: वर्ष की शुरुआत में मंगल की पंचम भाव पर दृष्टि के चलते बाद में वर्ष के अंत में मंगल का पंचम गोचर प्रेम संबंधों में तनाव पैदा करेगा। आपसी कहासुनी के चलते संबंध खत्म भी हो सकते हैं। हालांकि शुक्र और बुध के वर्ष की शुरुआत में आपके नवम भाव में होने से आपको प्रेमी के साथ यात्रा का सुख मिलेगा तब आपको वाणी पर संयम रखने की जरूरत होगी।
परिवार की बात करें तो बृहस्पति आपके दूसरे भाव में रहकर पारिवारिक समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे। लेकिन दूसरी तरफ, शनि देव की दृष्टि भी आपके दूसरे भाव पर रहेगी, ऐसे में यदि आपने वाणी पर संयम नहीं रखा तो विवाद होगा। मंगल और सूर्य भी चतुर्थ भाव पर दृष्टि और राहु के मीन में होने से आप में उग्रता और चिड़चिड़ापन बढ़ सकता है। संतान की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहने वाला है। विवाह नहीं हुआ है तो अभी अड़चने आ सकती है। बृहस्पति के उपाय करने से दूर होगी।
वर्ष की शुरुआत में दूसरे भाव का बृहस्पति परिवार में आपसी सामंजस्यता बिठाने का कार्य करेगा। आपकी वाणी को सुधारेगा और रिश्ते में प्रेम बढ़ाएगा। वैवाहिक संबंधों में सुधार का योग बनेगा। आपके भाग्य की वृद्धि होगी। राहु के प्रथम भाव में और केतु का सप्तम भाव में गोचर बना रहने से वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थितियां बनती रहेंगी। मंगल की पंचम पर दृष्टि होने से संतान को समस्या हो सकती है। लंबी पारिवारिक यात्रा के योग हैं। हालांकि इस वर्ष घरेलू जिम्मेदारी बढ़ सकती है, वृद्ध, वरिष्ठ जनों की देखभाल के लिए भी समय देना पड़ सकता है।