मिथुन राशि करियर एजुकेशन | Gemini career and Education 2024: वर्ष 2024 में चौथे भाव में केतु होने से शिक्षा में रुकावट आ सकती है, लेकिन यदि आप बृहस्पति के उपाय करते हैं तो यह रुकावट दूर हो जाएगी। लगातार प्रयास करते रहने से सफलता जरूर मिलेगी। फिर चाहे वह प्रतियोगी परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा। आपको बृहस्पति देव का साथ मिलेगा। आपकी राशि के अष्टम और नवम भाव के स्वामी शनि महाराज नवम भाव में रहेंगे तो वे उच्च शिक्षा में आपका सहयोग करेंगे। यानी आप रुकावटों के बावजूद डिग्री हासिल कर ही लेंगे। गुरु और शनि को साथने से विदेश में शिक्षा के योग भी बन जाएंगे। गम्भीर विषयों के अध्ययन, कानून, समाज कल्याण, वित्त प्रबंधन और रसायन शास्त्र से जुड़े क्षेत्रों में आपको परीक्षा प्रतियोगिताओं में सफलता पाने और करियर बनाने का अवसर मिलेगा।