Vinayaki Chaturth 2025 list: प्रत्येक हिन्दू माह में 2 चतुर्थी होती है। पहली संकष्टी और दूसरी विनायकी या विनायक चतुर्थी। एक कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक्ष की। इस तरह वर्ष में 24 चतुर्थी और प्रत्येक तीन वर्ष बाद अधिमास की मिलाकर 26 चतुर्थियां होती हैं। सभी चतुर्थी की महिमा और महत्व अलग-अलग है। चतुर्थी तिथि भगवान गणेशजी को समर्पित है। इस तिथि में व्रत रखकर भगवान गणेश का पूजन से सभी विघ्नों का नाश हो जाता है। अधिकतर लोग विनायक चतुर्थी यानी शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर व्रत रखते हैं। जानिए वर्ष 2025 में कब कब आ रही है विनायक चतुर्थी।
4. अप्रैल 1, 2025, मंगलवार
विनायक चतुर्थी
5. मई 1, 2025, बृहस्पतिवार
9. अगस्त 27, 2025, बुधवार
गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी
10. सितम्बर 25, 2025, बृहस्पतिवार
12. नवम्बर 24, 2025, सोमवार
विनायक चतुर्थी
13. दिसम्बर 24, 2025, बुधवार