ग्रह वाणी : क्या कहते हैं जुलाई 2014 ग्रह-नक्षत्र

- आचार्ॉ. संज

ज्योतिष में हर कार्य को करने के लिए एक खास मुहूर्त होता है, बहुत से लोग इसे मासिक ग्रह वाणी भी कहते हैं। हर माह किसी खास राशि के लिए शुभ-अशुभ मुहूर्त या दिनांक लाता है।

आइए जानते हैं कि जुलाई माह की कौन-सी तारीख किस राशि के लिए शुभ है और कौन-सी प्रतिकूल।

शेष भाग पढ़ें अगले पन्ने पर....


एस्ट्रो ग्रह-वाणी जुलाई 2014

अनुकूल प्रतिकूल
1, 9, 10, 17, 18, 26, 27, 28 जुलाई को अग्नितत्वीय मेष, सिंह, धनु राशियों के लिए।07, 8, 15, 16, 24, 25 जुलाई को जलतत्वीय कर्क, वृश्चिक, मीन राशियों के लिए ग्रह-स्थिति प्रतिकूल है।
1, 2, 3, 11, 12, 19, 20, 29, 30 जुलाई को पृथ्वीतत्वीय वृषभ, कन्या, मकर राशियों के लिए।इन दिनों कोई महत्वपूर्ण कार्य न करें। संयम रखें और सतर्क रहें। किसी प्रकार का कोई जोखिम न लें।
04, 5, 6, 13, 14, 21, 22, 23, 31 जुलाई को वायुतत्वीय मिथुन, तुला, कुंभ राशियों के लिए।


वेबदुनिया पर पढ़ें