रवि पुष्य नक्षत्र के दिन आभूषण, फर्नीचर, कपड़ा, ऑटोमोबाइल्स, जमीन, मकान, भूमि क्रय विक्रय और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है। इस नक्षत्र में मंत्र जाप, दीक्षा, उच्च शिक्षा, आध्यात्मिक ज्ञान, अनुष्ठान और यात्रा आरंभ करने के लिए यह दिन सर्वश्रेष्ठ होता है। पुष्य नक्षत्र के दिन माता पार्वती के श्राप के कारण मांगलिक विवाह करना अशुभ माना गया है, अत: पुष्य नक्षत्र में शुभ विवाह को छोड़कर अन्य कोई भी कार्य बिना झिझक किया जा सकता है।