Bhaum Pradosh 2021 Muhurat भौम प्रदोष पर पूजन के मुहूर्त-
इस बार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ मंगलवार, 02 नवंबर को दिन में 11.31 मिनट से होगा और 03 नवंबर को प्रात: 09.02 मिनट पर इसका समापन होगा। त्रयोदशी तिथि के प्रदोष काल में प्रदोष व्रत का पूजन होता है, अत: प्रदोष व्रत 02 नवंबर को ही रखा जाएगा।