प्रत्येक ग्रह और राशियों के अपने वृक्ष होते हैं। उसी तरह प्रत्येक नक्षत्र के भी अपने वृक्ष होते हैं। अपने वृक्ष होने का अर्थ है कि ऐसे वृक्ष जिन पर उक्त ग्रहों का प्रभाव रहता है या जो उक्त ग्रह या नक्षत्रों के प्रतिनिधि होते हैं। यह भी कह सकते हैं कि उक्त ग्रह नक्षत्रों के कारण ही उक्त वृक्षों का जन्म होता है। अत: इस बार जानिए कि आप जिस नक्षत्र में जन्मे थे उस नक्षत्र का वृक्ष कौनसा है।