भारतीय ज्योतिष के अनुसार 12 राशियां होती हैं। प्रत्येक राशि का अपना एक ग्रह है। जैसे मेष और वृश्चिक का मंगल, वृषभ और तुला का शुक्र, कर्क का चंद्र, मिथुन और कन्या का बुध, कुंभ और मकर का शनि, सिंह का सूर्य, धनु और मीन का बृहस्पति। प्रचलित मान्यता के अनुसार आओ जानते हैं कि कौनसी 5 राशियां सबसे खतरनाक मानी गई है। हालांकि इनसे किसी को कोई खतरा नहीं है, परंतु ये लोग कई बार खुद के लिए ही खतरा बन जाते हैं।